चतरा, जून 25 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड प्रमुख ममता कुमारी बुधवार को डीसी कृतिश्री से मुलाकात की। इस दौरान ममता कुमारी ने हंटरगंज प्रखंड के विभिन्न समस्याओं से डीसी को अवगत कराने का काम की। मुख्य रूप से प्रमुख ने हंटरगंज प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं के द्वारा फर्जी वाउचर लगाकर भुगतान प्राप्त करने की मामले को डीसी के समक्ष रखी। प्रमुख ने डीसी को बताया कि सेविकाओं के द्वारा फर्जी वाउचर लगाकर पोषाहार के राशि का निकासी किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन से संबंधित कई शिकायत डीसी से प्रमुख ने की। इसके अलावा प्रमुख ममता कुमारी ने हंटरगंज चतरा मुख्य मार्ग पखा गांव स्थित पखा पुल के जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए इसके मरम्मती करने की मांग की। साथ ही हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद...