जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर प्रखंड की प्रमुख पानी सोरेन ने चेतावनी दी है कि जमशेदपुर प्रखंड प्रशासन ने अपनी कार्यशैली नहीं सुधारी और सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत लग रहे शिविरों की कमियों को दूर नहीं किया गया, तो उसका बहिष्कार किया जाएगा। यही नहीं, पंचायत समिति धरना भी देगी। डीसी से मिलने पहुंचीं प्रमुख ने उनकी अनुपस्थिति में पंचायत समिति सदस्यों के साथ डीडीसी से मुलाकात की। उनका आरोप है कि जमशेदपुर प्रखंड प्रशासन ने आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में हुए परिवर्तन आदि की जानकारी नहीं दी। पंचायत भवनों में लग रहे शिविरों में मंईयां योजना के फार्म की कालाबाजारी हो रही है और प्रशासन इसे रोकने में विफल रहा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे पंचायत समिति सदस्यों में सतवीर सिंह बग्गा, सुनील गुप्ता सहित दर्जन भर सदस्य शामिल थे।

हि...