गंगापार, मार्च 3 -- गरीब महिला को धमकाकर पैसे मांगने वाले दरोगा की शिकायत ब्लॉक प्रमुख ने पुलिस आयुक्त से की है। जिसमें ब्लॉक प्रमुख ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाने के एक दरोगा ने उरुवा ब्लॉक के सिंगारो गांव निवासी अमरेश चंद्र मिश्र के घर घुसकर उनकी पत्नी से अभद्रता करते हुए पांच हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर उक्त दरोगा ने महिला के पति को जेल भेजने की धमकी भी दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने उरुवा ब्लॉक प्रमुख आरती गौतम से किया। मामले को संज्ञान लेते हुए ब्लॉक प्रमुख उरुवा आरती गौतम ने सोमवार को दरोगा की लिखित शिकायत पुलिस आयुक्त प्रयागराज से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...