घाटशिला, जनवरी 28 -- डुमरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में स्वच्छ पेयजल घर-घर तक पहुंचाने को लेकर प्रखंड प्रमुख ने मंगलवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि प्रखंड में नल-जल योजना के तहत निर्मित सोलर चालित जलमीनार अधिकतर स्थानों पर खराब पड़ी है। किसी भी जलमीनार में नल जोड़े नहीं गए। कहीं स्टार्टर खराब तो कई जगहों पर पाइप लाइन ही नहीं बिछाई गई है। जलमीनार चालू होने के कुछ ही दिनों बाद मोटर खराब हो गया। इस तरह संवेदक की लापरवाही से जलमीनर खराब पड़ी हुई है। ऐसे में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पर से ग्रामीणों का भरोसा उठ गया है। इसलिए पूरे मामले की जांच कराई जाए। संवेदक पर जलमीनार को ठीक कराने को लेकर प्रशासन दवाब बनाए। इसकी प्रतिलिपि डीडीसी और एसडी...