संतकबीरनगर, जुलाई 21 -- सांथा, हिन्दुस्तान संवाद। सांथा ब्लाक प्रमुख अरविंद जयसवाल ने रविवार को कर्मचारियों के साथ ब्लाक परिसर में पौधरोपण किया। पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए सबने वायदा किया। सांथा ब्लाक के प्रमुख अरविंद जायसवाल ने रविवार को ब्लाक मुख्यालय परिसर में ब्लाक के कर्मचारियों के साथ बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि पौधरोपण में कुल 9 प्रकार के 25 पौधे लगाए गए जिसमें एक पंचवटी (पीपल, बरगद, आंवला, बेल और अशोक), पलाश, रुद्राक्ष, सिंदूर, पुत्रजीवा शामिल था। प्रमुख ने कर्मचारियों संग पर्यावरण को हरा-भरा रखने का वायदा किया तथा लोगों से अपील भी किया कि सभी लोग पौधरोपण करें जिससे प्रकृति हरी भरी रहेगी। पौधरोपण कार्यक्रम में वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनीष कुमार, प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र त्रिपाठी, टीए महेंद्र राय, आश...