आरा, फरवरी 21 -- गड़हनी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड प्रमुख विनोद सिंह ने अजनाप टोला आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 118 समेत कई विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाया गया। केंद्र पर सेविका बिना ड्रेस कोड के थी, लेकिन एक भी बच्चा वहां मौजूद नहीं थे। प्रमुख ने बताया कि मैंने करीब एक बजे निरीक्षण किया। उस समय केंद्र बंद था, जबकि केंद्र सुबह 9.30 से दोपहर 1:30 बजे तक खोलना है। बताया कि एक सप्ताह में कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें कई केंद्र बंद थे और कई जगहों पर बहुत धांधली व अनियमितता दिखाई दी। इस संबंध में प्रमुख ने शिकायत लिख बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को उचित कार्रवाई करने को कहा है। वहीं प्रमुख ने आंगनबाड़ी के कई विद्यालयों का भी निरीक्षण किया । प्रमुख ने कहा कि अभी और जांच करेंगे, ...