भदोही, जनवरी 2 -- भदोही, संवाददाता। नूतन वर्ष के प्रथम दिन जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी एवं सेमराधनाथ गंगा तट पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान कर भक्तों ने कुएं में वीराजमान देवाधिदेव महादेव एवं सीतामढ़ी में माता सीता का दर्शन-पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। सुरक्षा के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल मयफोर्स स्थलों पर भ्रमा करते रहे। मंदिरों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवानों की तैनाती बनी रही। नए वर्ष पर प्रथम दिन सेमराधनाथ गंगा तट पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ब्रह्ममृर्ति में ही अस्थावान गंगा स्नान कर कुएं में विराजमान भगवान शंकर का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना करते रहे। मंदिर परिसर में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर-हर महादेव..., बोल-बल..., ओम नम: शिवाय के उद्घोष से पूरा ...