गाजीपुर, सितम्बर 28 -- जमानियां। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मक्खन वर्मा ने रविवार को स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से दानापुर मंडल रेल प्रबंधक को पत्रक सौंपा। पत्रक में कामाख्या एक्सप्रेस, उधना-दानापुर, पूर्वा, जनशताब्दी, जियारत, संघमित्रा, श्रमजीवी और बरौनी-अहमदाबाद सहित कई प्रमुख ट्रेनों के जमानियां स्टेशन पर ठहराव की मांग की गई। साथ ही डीडीयू-सोनवल पैसेंजर को गाजीपुर सिटी तक बढ़ाने, वरिष्ठ नागरिकों को रियायती टिकट, स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे और पुराने क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण की भी मांग की गई। मक्खन वर्मा ने कहा कि जमानियां एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहां यात्री सुविधाओं में विस्तार जरूरी है। इस मौके पर उपाध्यक्ष कमला यादव, मनोज कुमार, गणेश जायसवाल भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...