रांची, अप्रैल 19 -- खूंटी, संवाददाता। जिला परिषद के सभागार में शनिवार को जिला परिषद् अंर्तगत गठित सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला परिषद् अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श कर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु विशेष कैंप का आयोजन करने को कहा गया। जिला परिषद् के अधीन निर्मित मार्केट कॉम्पलेक्स एवं अन्य भवनों से किराया वसूली को लेकर शिविर लगाने पर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस अवसर पर आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित राशन कार्ड ई केवाईसी अभियान को सशक्त करने को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में सुरक्षित एवं संरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले के प्रमुख जलप्रपात स्थलों पर चेतावनी ...