चतरा, अक्टूबर 12 -- सिमरिया प्रतिनिधि मानत नदी छठ घाट को सिमरिया का प्रमुख छठ घाट माना जाता है। इस घाट पर सिमरिया, कुट्टी और ब्लॉक तथा अनुमंडल कार्यालय के छठ व्रती भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित करते हैं। इस घाट पर सिमरिया के लोगों के देहांत होने पर अंतिम संस्कार भी होता है। और भगवान भास्कर को अघ्र्य भी अर्पित भी किया जाता है। लिहाजा इस घाट पर सालों भर गंदगी भरी रहती है। इस घाट पर साफ सफाई का ध्यान रखा ही नहीं जाता है। हालांकि इस घाट की साफ सफाई का काम छठ के एक पखवाड़े पूर्व शुरू होता है। इस घाट का हर साल साफ सफाई का जिम्मा समाजसेवी और बनहे मखिया सुधीर सिंह, समाजसेवी दयानिधि और सुबोध पांडेय उठाते हैं। मखिया सुधीर सिंह साफ सफाई के अलावा घाट पर लाइट और साउंड की भी व्यवस्था अपनी निजी खर्च से करते हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक छठ घाटों की साफ सफ...