सिमडेगा, जून 20 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। सिमडेगा राउरकेला मुख्य पथ स्थित गड़गड़ झरिया के समीप एनएच पर बारिश के कारण पुल के एप्रोच रोड का कटाव हो रहा था। मिटटी का कटाव होने से सड़क के धंसने बढ़ गई थी। इधर सूचना मिलते ही प्रमुख बिपिन पंकज मिंज तुरंत हरकत में आए। उन्होंने सुप्रियर कंस्ट्रक्शन के संचालक से बात करते हुए हो रहे मिटटी के कटाव को रोकते हुए मिटटी फिलिंग कराया। इधर ग्रामीणों ने त्वरित संज्ञान लेने के लिए प्रमुख के प्रति अभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...