देवघर, मई 8 -- पालोजोरी प्रतिनिधि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निलंबन व तबादले तक की मांग को लेकर पालोजोरी के तमाम पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर के बरामदे में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन बुधवार से शुरू कर दिया। धरना-प्रदर्शन को विधायक चुन्ना सिंह का भी समर्थन मिला है। विधायक उदय शंकर सिंह भी धरना-प्रदर्शन में लगभग 2 घंटे तक बैठे रहे व पंचायत समिति सदस्यों की मांगों का समर्थन किया। विधायक ने कहा कि बीडीओ अमीर हमज़ा ने एक आदिवासी महिला व प्रखंड प्रमुख के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है उससे बीडीओ की नैतिक पतन साफ रूप से परिलक्षित होती है। ऐसे पदाधिकारी को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विधायक ने कहा कि बीडीओ अमीर हमजा की शिकायत लगातार उनके समक्ष आई थी। इसको लेकर उनके द्वारा बीडीओ को कई बार ताक़ीद पूर्व में दी जा चुकी है ब...