भागलपुर, अप्रैल 5 -- गोराडीह प्रखंड प्रमुख और बीडीओ के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फर्जी हस्ताक्षर मामले में शुक्रवार को एक बार फिर इस विवाद ने तूल पकड़ लिया। जिसमें प्रमुख कुमारी संगम ने बीडीओ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री बिहार सरकार, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग, प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग, आयुक्त भागलपुर, जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है । प्रमुख ने आरोप लगाया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं कराई जाती है। बैठक के दौरान लिए गए प्रस्ताव को पंजी में अंकित नहीं की जाती है। बाद में मनमाने ढंग से व्यक्तिगत लाभ के लिए योजनाओं का वितरण कर पंजी पर अंकित करवा दिया जाता है। साथ ही आरोप लगाया है कि वर्तमान बीडीओ पर वर्ष 2019 में भी जिला प...