गढ़वा, अगस्त 8 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत वनसानी पंचायत के रोहनियां गांव स्थित मध्य विद्यालय से लेकर दोनी लिबरी वन सीमा तक वर्षों पुराने जर्जर हो चुके कच्ची सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों की लिखित शिकायत के आलोक में प्रमुख शोभा देवी और बीडीओ नंदजी राम ने गुरुवार को जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि सड़क की हालत अत्यंत खराब है। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। तत्काल उक्त सड़क पर मिट्टी मोरम डाल कर दुरुस्त कराया जायेगा। प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि मनरेगा के तहत उक्त सड़क का सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...