चंदौली, नवम्बर 1 -- चंदौली, संवाददाता। चंदौली प्राकृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत समृद्ध है। विगत कुछ वर्षों के दौरान यह जिला विकास की मुख्य धारा में शामिल होकर प्रगति पथ पर अग्रसर है। ऐसे में जन सूचना के माध्यम से लोगों की समस्याओं के समाधान के भी प्रयास निर्धारित अवधि में होने चाहिए। यह बातें शनिवार को जिले में आए राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में कही। उन्होंने कहा कि इस जिले में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण और प्रमुख एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का विस्तार विकास को नया आयाम देगा। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक बन चुकी है। इसे मिर्जापुर से भदोही होते हुए वाराणसी, चंदौली से लेकर गाजीपुर तक जोड़ा जाएगा। इस प्रकार चंदौली सीधे दो एक्सप्रेस से जुड़ेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहले से ही लखनऊ क...