लातेहार, जनवरी 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की प्रमुख सुशीला देवी और उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल से छेन्चा पंचायत के आदिमजनजाति लाभुकों ने दिसम्बर महीने का राशन नही मिलने की शिकायत की है। प्रमुख - उपप्रमुख ने मामले पर गम्भीर होते हुए एमओ से दिसम्बर का उन लाभुकों को राशन नही मिलने के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि पैकेट के अभाव में आदिमजनजातियो को दिसम्बर महीने का राशन नही दिया जा सका है। पैकेट अब आ गया है। दिसम्बर महीने का राशन उन्हें शीघ्र वितरण किया जाएगा। एक सप्ताह में सभी लाभुकों को राशन वितरण हो जाएगा। शिकायती लाभुकों को तुरंत राशन देने के लिए प्रमुख - उपप्रमुख ने एमओ को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...