प्रयागराज, मई 25 -- स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में पोस्टमॉर्टम हाउस की सड़क की हालत बद से बदतर है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अस्पताल परिसर की सफाई हो गई, लेकिन पोस्टमॉर्टम हाउस जाने वाले मार्ग को साफ करने के लिए दूसरे दिन भी मजदूर लगे रहे। रोबोट से मलबा हटाया जाता रहा। मार्ग को पूरी तरह साफ करने में कई दिन लग सकते हैं। अस्पताल परिसर में पोस्टमॉर्टम हाउस के मार्ग की बदहाली पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं। अस्पताल के मुख्य मार्ग से पोस्टमॉर्टम हाउस जाने वाले मार्ग किनारे अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक का कार्यालय है। प्रमुख अधीक्षक अपने कार्यालय तक जाने और वापसी के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। इसके बाद भी मार्ग वर्षों से बदहाल है। गोबर गली से पोस्टमॉर्टम हाउस जाने का मार्ग चालू होने के बाद पुराने रास्ते से लोगों का आवागमन कम हुआ तो अस्पताल प्र...