शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- फोटो 64:: नवादा दरोवस्त में कार्यक्रम के दौरान मौजूद लाेग। --- खुदागंज, संवाददाता। खुदागंज के नवादा दरोवस्त गांव में अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह की 134वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि ठाकुर रोशन सिंह का नाम देश में जाना जाता है और उनके पैतृक गांव का विकास आवश्यक है। स्वामी चिन्मयानंद ने शिक्षा के क्षेत्र में गांव में नर्सरी से लेकर डिग्री कॉलेज तक की स्थापना में योगदान का उल्लेख किया। क्षेत्रीय विधायक डॉ. वीर विक्रम प्रिंस ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गांव में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवादा गांव को बीसलपुर सीमा से जोड़ने के लिए पक्का पुल बनवाया गया और गांव के असहाय लोगों के इलाज में भी सहायता की गई। भाजपा जिला...