शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- 41 कार्यों के टेंडर निकालकर वर्क ऑर्डर जारी करना भूल गया नगर निगम अधिकारियों की सुस्ती से ठप पड़े विकास कार्य, ठेकेदार और शहरवासी दोनों परेशान शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर निगम की लापरवाही और निर्माण विभाग के सुस्त रवैये का खामियाजा अब शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। निगम ने नाली, सड़क, सीसी मार्ग, पार्क, पुलिया और शहीदों की प्रतिमाओं के सौंदर्यीकरण जैसे करीब 41 विकास कार्यों के लिए एक माह पहले टेंडर तो निकाल दिए, लेकिन अब तक वर्क ऑर्डर जारी नहीं किए जा सके हैं। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग के तहत इन सभी कार्यों की निविदाएं जारी की थीं। निविदा जमा करने और खोलने की तारीख 6 अक्टूबर तय की गई थी, लेकिन निविदा खुलने की प्रक्रिया आज तक अधर में लटकी है। निर्माण विभाग के अधिकारी टेक्निकल बिड और फाइनेंशिय...