शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- फोटो 01:: रोजा चीनी मिल के पराई सत्र का शुभारंत कराते मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य लोग। -चीनी मिल में गन्ना डालकर हुई नई पेराई की शुरुआत -पहले ट्राली वाले किसानों को किया गया पुरस्कृत ददरौल, संवाददाता। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट रोजा शुगर वर्क्स के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ रविवार को हुआ। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सांसद अरुण सागर, विधायक ददरौल अरविंद सिंह, रोजा सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह ने चीनी मिल के केन करियर में गन्ना डालकर विधिवत हवन पूजन के साथ किया। चीनी मिल में तय समय पर वित्त मंत्री ने पहुंचकर हवन पूजन में भाग लिया। चीनी मिल के तौल कांटे पर पहले ट्राली तौलाने वाले कृषक वाहिद खान, उस्मान और सोहक बी गन्ना सेंटर से पहले गन्ना ट्रक लेकर आए चालक को मिठाई, कंवल और न...