चंदौली, जुलाई 16 -- चंदौली। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अति पिछड़े समाज को आरक्षण सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपित को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अति पिछड़े समाज बियार, मल्लाह, हाशमी, कुरैशी, माली, हलुवाई, गौड़, कन्हार आदि सभी जातियों को अलग से 25 प्रतिशत कोटा दिया जाए। ताकि उनकी सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक एवं राजनैतिक क्षेत्रों में भागीदारी हो सकें। कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। आएदिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। प्रतिदिन महिलाओं से संबंधित घटनाएं हो रही है। इसपर डबल इंजन की स...