मैनपुरी, मई 9 -- तहसीलदार सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में तहसीलदार ने लेखपालों को फार्मर रजिस्ट्री, घरौनी आदि मामलों में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई। तहसीलदार ने आय, जाति, मूल निवास, ईडब्लूएस पर रिपोर्ट लगाए जाने से पहले जांच करने के निर्देश दिए। तहसीलदार गौरव कुमार ने कहा कि जो विवादित विरासत के मामले है, उन्हें छोड़कर अविवादित विरासत के मामले को निर्धारित 15 दिनों के अंदर भू-अभिलेखों में दर्ज कराना जरूरी है। आय, जाति प्रमाणपत्र बनाने में लगातार लापरवाही की जा रही है। कुछ मामले आय को लेकर विवादित पाए गए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर आरके शैलेंद्र कुमार, कानूनगो जगत सिंह, राजेश सक्सेना, लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रदीप गोयल, गौरव कुमार, पवन कुमार, नवनीत मौर्य, अरविंद कुमार, बृजेंद्र पांड...