बिहारशरीफ, मई 12 -- प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगा रहे कार्यालय का चक्कर चेवाड़ा, निज संवाददाता। स्थानीय अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर तैनात कर्मियों की मनमानी से लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय मनोज कुमार, संजय प्रसाद व अन्य लोगों का आरोप है कि आवेदन देने के कई दिनों बाद भी प्रमाण पत्र बनाकर नहीं दिये जाते हैं। रोज कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। आरोप यह भी कि आरटीपीएस काउंटर के पास बिचौलिये मंडराते रहते हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...