बरेली, मार्च 7 -- नवाबगंज। ईडब्लूएस का प्रमाण पत्र बनवाने गया छात्र रिपोर्ट लगवाने को लेकर लेखपाल से भिड़ गया। लेखपाल ने जांच के बाद रिपोर्ट लगाने को कहा तो उसने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर लेखपाल की पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट लेखपाल की ओर से छात्र और उसके पिता व भाई के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गई है। पुलिस ने आरोपियों में से एक को पकड़ लिया है। कस्बा लेखपाल गौरव कुमार तहसील परिसर में कार्य कर रहे थे। उनका आरोप है कि इसी बीच अरीब खां अपने भाई अमन और पिता शमी खां के साथ उनके पास आयस और उनसे अपने ईडब्लूएस प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए दबाव बनाने लगा। उन्होंने उससे जांच के बाद रिपोर्ट लगाने की बात कही तो वह उनके पास मौजूद सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ करने लगे। जिसका उन्होंने विरोध किया। तो उन्होंने उनके हाथों से सरकारी अभिलेख छ...