बिजनौर, नवम्बर 20 -- नूरपुर। देवता पीजी कॉलेज मोरना में 32 बटालियन एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न मुद्राओं के व्ययाम के बाद केडिट्स का मॉक टेस्ट कराया। गुरुवार को देवता पीजी मोरना में चल रहे 12 दिवसीय एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन 110 कैडेट्स को विभिन्न मुद्राओं में व्यायाम कराया गया l व्यायाम के पश्चात ड्रिल में हवलदार विनोद नेगी एवं हवलदार संजय, हवलदार मनोज राय के द्वारा एनसीसी कैडेट्स को बाजू शस्त्र, सलामी शस्त्र तथा तेज चाल से मुड़ना, चाल से आगे कदम बढ़ाना सिखाया। रीडिंग मैप में उत्तर के प्रकार एवं फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट में इंडिकेशन ऑफ़ लैंडमार्क को एनसीसी कैडेट्स को बताया गया। लेफ्टिनेंट जाहिद अली ने हीट वेव तथा कोल्ड वेव से बचाव के उपाय बताया। कैंप में सभी कैडेट्स का मॉक टेस्ट कराया गया इस अवसर पर कैं...