पाकुड़, सितम्बर 27 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी शिफ्टेड वीएलई प्रतिनिधि मंडल ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंचायत सचिवालय में निर्गत करने के संबंध में बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के नाम आवेदन सौंपा। बीडीओ के अनुपस्थिति के कारण वीएलई ने बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल को आवेदन सौंपा। वीएलई की मांग है कि प्रखंड कार्यालय से आदेश ज्ञापन संख्या 1739 दिनांक 26 दिसंबर 2024 के अनुसार जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र केवल पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र कार्यालय के माध्यम से निर्गत करने का निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश प्रशासकीय रूप से स्वागत योग्य है। परंतु वर्तमान में पंचायत कार्यालय को संबंधित ऑनलाइन जन्म- मृत्यु पोर्टल का आईडी पासवर्ड प्रदान नहीं किया गया है। जिससे पोर्टल की लॉगिन जानकारी न मिलने के कारण जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं ...