मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- सिकरहना। जन्म एवं मृत्यु से संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत करने के नये संशोधन अधिनियम के संबंध में अनुमंडल के सभी प्रखंड के पंचायत सचिव, प्रखंड व स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक सहायक को अनुमंडल सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। सभी कर्मियों को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, आलोक कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ढाका, चिरैया के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार रामानुजम आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण में बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण संशोधन नियमावली 2025 के बारे में जानकारी दी गयी। कहा गया कि किसी भी व्यक्ति के जिन्दगी को परिभाषित करने के लिए जन्म और मृत्यु दो प्रमुख घटनायें हैं। यह न केवल व्यक्ति के वैधानिक अस्तित्व को दर्शाती है । बल्कि इन ...