महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के अध्यक्ष अंगद गोंड की अगुवाई में सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर बैठक की। इस दौरान सदस्यों ने गोंड समाज के सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण-पत्र जारी कराने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष अंगद गोंड ने कहा कि छात्र- छात्राओं को शासनादेश के तहत ही प्रमाण-पत्र जारी कराए जाएंगे। शासनादेश के तहत अधिकारियों ने अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी नहीं किए जाने पर संघर्ष का रास्ता अख्तियार किए जाएंगे। पर संगठन की मजबूती को लेकर सदस्यों की सहभागिता जरूरी है। इस अवसर पर खदेरू प्रसाद गोंड, उमेश चंद, उदयभान गोंड, रंजीत कुमार गोंड, परमानंद गोंड, राजेश गोंड, रामकुमार गोंड, प्रमोद कुमार गोंड, अमित श्याम गोंड, विनोद गोंड आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...