सहरसा, जून 24 -- सहरसा। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित परिवादों एवं कालबाधित आवेदनों के निष्पादन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समीक्षा क्रम में जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय सहरसा एवं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, सदर, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर में अधिक दिनों से लंबित मामलो के अविलंब निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा विधिवत सुनवाई कर परिवाद का निवारण किया जा रहा है। परिवाद निवारण संबंधी प्रतिवेदन विभाग को प्रत्येक महीना भेजा जा रहा है। सभी अंचलाधिकारी एवं थानाघ्यक्ष को भूमि विवाद के निवारण हेतु प्रत्येक शनिवा...