पूर्णिया, मई 14 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में आयोजित दिव्यांग परीक्षण सह प्रमाण-पत्र वितरण शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांव के 24 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। धमदाहा अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार, ऑर्थोपेडिशियन अंगद चौधरी एवं ईएनटी डॉक्टर रजत रोहन के देखरेख में सभी का परीक्षण किया गया। उपाधीक्षक बताया कि मंगलवार को आयोजित शिविर में दिव्यांगजन एवं उनके परिवार के द्वारा फिजिकल 20 एवं यूडीड से चार कुल 24 आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवेदन के आलोक में सभी दिव्यांगों का परीक्षण किया गया है। परीक्षण के पश्चात दिव्यंका के आधार पर प्रतिशत आकलन करने के पश्चात को घर वापस भेज दिया गया है। इस शिविर में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए 20 आवेदन मिला है। इसमें से पांच आवेदन पंजीकृत किया गया और 15 आवेदन लंबि...