आजमगढ़, अगस्त 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए पीएमश्री स्कूलों में मेडिकल एसेसमेंट कैंप लगाया जाएगा। तरवां बीआरसी में 12 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कैंप लगाया जाएगा। ठेकमा में 19 अगस्त, माटींनगंज में 21, फूलपुर में 23, पवई में 28, मिर्जापुर में 30 अगस्त को कैंप लगाया जाएगा। अहरौला में दो सितंबर को, मेंहनगर में चार, मोहम्मदपुर में छह, पल्हनी में नौ, तहबरपुर में 12, रानी की सराय में 16, बिलरियागंज में 18, महराजगंज में 20, हरैया में 23,जहानागंज, अजमगतगढ़ में 27 सितंबर को कैंप लगाया जाएगा। कोयलसा में सात अक्तूबर को, नगर क्षेत्र में प्रावि हाईडिल में नौ अक्तूबर को, पल्हनी के पीएम श्री सिकरौरा में 14 अक्तूबर को, पल्हना ब्लाक के पीएम श्री खज...