महाराजगंज, जनवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्कालरशिप फार्म भरने में छात्र-छात्राओं को आय, जाति और अदिवास प्रमाण-पत्र की जरूरत है। ऐसे में प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए हर दिन सीएससी पर अभिभावक पहुंच रहे हैं। लेकिन अभिभावक के लिए शुल्क निर्धारित नहीं होने से सीएससी संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। एक प्रमाण-पत्र बनाने में 80 से लेकर 100 रुपये तक वसूले जाने की शिकायत हो रही है। लोगों को आय, जाति और अदिवास प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। पर ऑनलाइन आवेदन में सीएससी पर अभिभावकों की जेब ढीली हो रही है। अभिभावकों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए सीएससी संचालक मनमानी वसूली कर रहे हैं। सीएससी संचालकों को एक प्रमाण-पत्र पंजीकरण में 20 रुपये तक भी नहीं देना पड़ता है। लेकिन संचालक अभिभावकों से चार गुना पैसा वसूल रहे हैं। शहर ...