महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र न मिलने के विरोध में गोंड-धुरिया समाज के छात्रों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। छात्र व समाज के लोगों ने सोमवार से फरेंदा तहसील परिसर में भूख हड़ताल शुरू की है। भूख हड़ताल का नेतृत्व समाज के जिलाध्यक्ष अंगद गोंड कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनके आवेदन तहसीलदार द्वारा निरस्त किए जा रहे हैं, जबकि उनके परिवार के कई सदस्यों को पहले ही प्रमाण पत्र मिल चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पिता का प्रमाण पत्र जारी है, तो उनके लिए क्यों नहीं बन रहा? प्रदर्शनकारियों ने लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई, तहसीलदार का गैर-जनपद स्थानांतरण और शपथ पत्र के आधार पर जल्द प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि भूख हड़ताल के दौरान किसी भी अप्...