मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों में अनियमितता, लापरवाही और लगातार मिल रही जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कार्रवाई करते हुए लिपिक मनोज पाल को संबंधित पटल से हटा दिया है। टैक्स विभाग में हुए गडबडझाले के प्रकरण में मनोज पाल कई माह तक सस्पेंड भी रहे है। चेयरपर्सन ने लिपिक नितिन कुमार जन्म-मृत्यु शपथ पत्रों का कार्य एवं लिपिक आकाशदीप को स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है। कुछ माह पहले लिपिक मनोज पाल को नगर पालिका में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पटल और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आरोप है कि मनोज पाल के द्वारा उक्त जिम्मेदारी अच्छी तरह से नहीं निभाई गई है। इस संबंध में कई बार ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने भी मनोज पाल की लापरवाही की शिकायत चेयरप...