सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता सूची के शुद्धीकरण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी गहनता के साथ यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ जाए और किसी भी प्रकार का बोगस नाम सूची में न रहने पाए। रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में धर्मपाल सिंह ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जागरूकता का व्यापक जनअभियान है। उन्होंने कहा कि हमें गांव, गली, शहर के हर बूथ, हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। उन्होंने बताया कि अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए जिला और विधानसभा स्तर पर वॉर रूम बनाए गए हैं, जो तकनीकी रूप...