बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। सीडीओ सार्थक अग्रवाल प्रमाणित बीज की उपलब्धता की हकीकत जानने फील्ड में उतरे। उन्होंने राजकीय कृषि बीज भंडार बस्ती का औचक निरीक्षण किया। बीज भंडार पर मौजूद किसानों से बात कर उनसे बीज वितरण से संबंधित जानकारी प्राप्त किया। राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी सुनील कुमार से उपलब्ध बीज के संबंध में जानकारी हासिल कर अभिलेखों की जांच भी की गई। सीडीओ ने बताया कि इस समय रबी सीजन-2025 चल रहा है। बुवाई का सीजन होने के कारण किसान बीज खरीदने के लिए बीज भंडारों पर पहुंच रहे हैं। बीज भंडार प्रभारी ने सीडीओ को बताया कि वर्तमान में सामान्य बीज जौ-1.20 कुंतल, चना-10.36 कुंतल, सरसों गिरिराज-65 किलोग्राम, गेहूं-70 कुंतल तथा बीज मिनीकिट सरसों-211 पैकेट वितरण के लिए उपलब्ध है। सीडीओ ने वहां मौजूद सदर ब्लॉक के किसान अवधेश ...