रांची, अप्रैल 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में- आधुनिक जांच उपकरणों से विषाणु जनित रोगों की पहचान और प्रबंधन' विषय पर रविवार को आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के पौधा रोग प्रभाग के नेशनल प्रोफेसर डॉ वीके बर्णवाल उपस्थित थे। उन्होंने बीज वाहित नुकसानदेह विषाणुओं से बचाव और बेहतर उत्पादकता सुनिश्चित करने के लिए सिर्फ प्रमाणित बीज व रोपण सामग्री का ही उपयोग करने पर जोर दिया है। वायरस स्क्रीनिंग के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि नियंत्रण की तुलना में बचाव हमेशा श्रेयस्कर है। डॉ बर्णवाल ने कहा कि सब्जी फसलों में बीजोपचार और मल्चिंग विषाणुओं व वायुजनित कीड़ों के नियंत्रण का एक प्रभावी उपाय है, क्योंकि ...