गाजीपुर, नवम्बर 8 -- गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शनिवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान की बैठक को सम्बोधित करते कहा कि प्रमाणिक मतदाता सूची ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। हमारी जिम्मेदारी है कि चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया के तहत हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में ना रहे। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत गांव, गली, शहर, हर डगर तक दस्तक देना है। धर्मपाल सिंह शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन गाजीपुर पर मंडल अध्यक्षों एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विधानसभा संयोजको को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। यह अभियान मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अभियान है। मतदाता पुनरीक्षण में एक भी पात्र व्...