मऊ, दिसम्बर 1 -- मऊ, हिन्दुस्तान संवाद। भुजौटी स्थित राहुल सांकृत्यायन सृजन पीठ के सभागार में रविवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डॉ.रामविलास भारती के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह एवं इतिहासकार के कर्तव्य एवं दायित्व : एक विमर्श विषय पर राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व अध्यक्ष, इतिहास विभाग गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो.एसएनआर रिज़वी द्वारा लिखित 'एक इतिहासकार की आत्मकथा' पुस्तक का विमोचन किया गया। साथ में प्रो.रिज़वी द्वारा केक काटकर 75 हीरक जन्मोत्सव भी मनाया गया। डॉ.रामविलास भारती ने सभी को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रो.एसएनआर रिज़वी ने कहा कि इतिहास हमेशा सत्य की कसौटी पर खड़ा उतरना चाहिए। इतिहास प्रमाणिक और मूल श्रोतों पर आधारित होना चाहिए। प्रो.जयप्रकाश धूमकेतु ने कहा कि साहित्य और इतिहास एक...