पटना, नवम्बर 13 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को मतगणना केंद्र पर तैनात रहने वाले पार्टी प्रतिनिधियों (काउंटिंग एजेंट) से कहा है कि प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र मिलने तक वहीं जमे रहेंगे। वहां से हटेंगे नहीं। उन्होंने गुरुवार को प्रदेशभर के ऐसे प्रतिनिधियों की बैठक कर उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में भौतिक रूप से तथा ऑनलाइन माध्यम से सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में भाजपा के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और ओम पाठक ने मुख्य रूप से अपनी बातें रखीं। बैठक में राज्यभर से जुड़े काउंटिंग एजेंट को कहा गया कि मतगणना स्थल पर समय से पहुंचें। पूरी मतगणना के दौरान सभी को सजग और सावधान रहने को कहा गया है। उन्हें बताया गया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तत्काल रिटर्निंग अधिकारी...