बक्सर, सितम्बर 19 -- उल्लास कृषि कॉलेज में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 60 प्रतिभागियों ने लिया प्रशिक्षण में हिस्सा, हुए लाभान्वित डुमरांव, निज संवाददाता। वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में 15 दिवसीय प्रमाण पत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रशिक्षण में राज्य के अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रतिभगियों ने बताया 15 दिवसीय कार्यशाला में उन्हें कृषि के बारे में काफी जानकारी मिली। इसे अपने किसान भाईयों को भी बताएंगे, ताकि वे लाभान्वित हो सकें। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मुख्य मृदा सर्वेक्षण अधिकारी और नोडल पदाधिकारियो ने सीसीअईएनएम के प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र सौंपा। प्रशिक्षण में भाग लेने वालों म...