बलिया, फरवरी 6 -- बलिया। एसटी प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के बैनर तले मॉडल तहसील परिसर में गोंड समाज का धरना गुरुवार को 11वें दिन जारी रहा। धरना पर बैठे समाज के लोगों ने प्रदर्शन के साथ सभा की, जिस दौरान आगसा के अध्यक्ष मनोज शाह ने मनगढ़ंत गलत आख्या लगाकर आदिवासी जनजाति गोंड की जाति बदलने का षडयंत्र करने वाले लेखपाल व तहसीलदारों पर एससी-एसटी उत्पीड़न एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। ऐलान किया कि जब तक मांग पूरा नहीं होने धरना जारी रहेगा। इस मौके पर विशेश्वर गोंड, प्रमोद गोंड, रोशन गोंड, सुमेर गोंड, अरविंद गोंडवाना, सोनू गोंड, संतराज गोंड, गौरी शंकर गोंड ललन गोंड हरिशंकर गोंड शिवजी गोंड,अमित शाह, रामचंद्र गोंड, बच्चा लाल गोंड, विक्रम गोंड, रघुनाथ गोंड आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...