काशीपुर, फरवरी 25 -- प्रमाणपत्र की जांच को स्क्रूटनी कमेटी की बैठक स्थगित बाजपुर पालिकाध्यक्ष पालिकाध्यक्ष के ओबीसी प्रमाण पत्र को फर्जी बताकर की थी शिकायत 18 को की गई थी कमेटी की पहली बैठक बाजपुर, संवाददाता। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते के ओबीसी प्रमाणपत्र पर लगी आपत्ति की जांच को गठित स्क्रूटनी कमेटी की बैठक मंगलवार को एक बार फिर स्थगित हो गई। इससे पहले 18 फरवरी की बैठक स्थगित कर दी गई थी। 10 दिनों में ये दूसरी बैठक है जो स्थगित की गई है। बैठक स्थगित करने का कारण अपरिहार्य बताया गया है। कमेटी ने पुनः अगली बैठक करने की बात शिकायतकर्ताओं से कही है। निकाय चुनाव से पहले 21 दिसंबर 2025 को महिपाल यादव, रेशम यादव, प्रेम यादव और सुभाष शर्मा ने एसडीएम को लिखित शिकायत देकर नगर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते के ओबीसी प्रमाणपत्र को फर्जी बताया ...