पूर्णिया, अक्टूबर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा ने मतदान की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे खिलाड़ी अनुशासन और लगन से खेलते हैं। वैसे ही मतदान के मैदान में आपका वोट आपके भविष्य को मजबूत बनाता है। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवाओं, विशेष कर पहली बार मतदाता छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वे मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रतियोगिता में लगभग 350 छात्र-खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी, फुटबॉल, वूशु, क्रिकेट, एथलेक्टिक्स, कुश्ती और शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। समापन के अवसर पर समापन समारोह में विजेताओं को वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा द्वारा पुरस्कृत क...