समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- विभूतिपुर। प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 क्वांटम युग के आगाज़ संभावनाएं और चुनौती पर क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक कार्यालय दरभंगा में संगोष्ठी आयोजित थी। इसमें जिले के प्लस 2श्री रामजी झा स्मारक आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चकहबीब का छात्र ओम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार के द्वारा छात्र के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई। इस संगोष्ठी के लिए गाइड शिक्षक गौतम बिहारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अपने भविष्य को बेहतर करने की ऊर्जा का संचार व सामाजिक चेतना का विकास होता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने भी छात्र को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...