भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अंडर-14 व अंडर-17 आयु वर्ग के तहत प्रमंडल स्तरीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार एवं शनिवार को सैंडिस कंपाउंड में होगी। इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला खेला पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि भागलपुर जिला का अंडर-14 बालक क्रिकेट टीम में सार्थक मनी झा, आदित्य कुमार, अमृतराज, हर्ष कुमार, आयुष्मान विक्रम, अनंत कुमार सिन्हा, देव आनंद, विशाल कुमार, प्रियांशु राज, अरहान जफर, मो. शहंशाह खान, कृष्णा राय, प्रतीक गुप्ता, संकल्प सुमन, प्रीतम राज, अभिराज कुमार और युवराज कुमार हैं। जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में देव कुमार, यशराज, आशीष कुमार, मो. अबू सुफियान, उज्ज्वल कुमार, दिव्यांशु कुमार, नैतिक आनंद, फर्जदुल रहमान, मो. अर्शलाम, प्रतीक कुमार, आलोक राज, आय...