पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू यूनिट ने गढ़वा के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पलामू की अंडर 17 गर्ल्स के 16 सदस्यीय टीम गढ़वा के लिए रवाना हुई। सुरक्षित वाहन से टीम को गढ़वा ले जाया गया है। टीम को समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ उज्जवल मिश्रा, अमोद सिन्हा और अन्य शिक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एपीओ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित सुब्रतो कप फुटबॉल टूनामेंट में अंडर-17 बालक-बालिका और अंडर 15 बालक वर्ग की प्रतियोगिता हुई थी। जिला स्तर पर तीनों वर्ग के विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि गढ़वा में 12-13 जुलाई को प्रमंडल...