बगहा, अक्टूबर 19 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण ओवरऑल चैंपियन घोषित हुआ है। खेल विभाग व राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा मुजफ्फरपुर के में आयोजित प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 15 से 18 अक्टूबर तक मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर हुई। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिले के बालक -बालिका खिलाड़ियों का अंतिम समय तक दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल विधा सेपक टाकरा अंडर 14, 17 ,19 बालक -बालिका तीनों आयु वर्गों में पश्चिम चंपारण अग्रणी पंक्ति में रहा अर्थात सारे एथलीट्स पश्चिम चंपारण के ही चयन में अपना जगह बना लिए। चौथे दिन शनिवार को खेल भावना और उत्साह के साथ विभिन्न मुकाबला संपन्न हुए।अंतिम दिन कराटे तलवारबाजी, सेपकटकर...