सहरसा, अप्रैल 13 -- सहरसा। निबंधन विभाग में पिछले वत्तिीय वर्ष में प्रमंडल के तीनों जिलों में मधेपुरा जिला राजस्व संग्रह करने में टॉपर रहा। जिसके बाद सुपौल और सहरसा जिला का स्थान रहा। तीनों जिलों में कुल 1 लाख 2 हजार 295 दस्तावेज निबंधन किये गये। जिससे विभाग को कोसी प्रमंडल से 3 सौ 58 करोड़ 86 लाख से अधिक राशि प्राप्त हुई । मधेपुरा जिला ने लक्ष्य के विरुद्ध 99.14 प्रतिशत से अधिक राजस्व प्राप्त की है। जबकि सुपौल 92.84 एवं सहरसा जिले 92.69 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया। कोसी प्रमंडल में 8 निबंधन कार्यालय है। जहां जमीन की खरीद बक्रिी सहित डीड व विवाह निबंधन कार्य होता है। अप्रैल 24 से मार्च 25 तक सभी जिला निबंधन कार्यालय से प्राप्त डाटा के अनुसार मधेपुरा जिले के मधेपुरा व उदाकिशुनगंज निबंधन कार्यालय ने मिलकर 38883 दस्तावेजों को निबंधित करते 11...