रामगढ़, जुलाई 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हजारीबाग डाक प्रमंडल की ओर से शहर के टाउन हॉल में सोमवार को डाक महामेला का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता डाक अधीक्षक आशुतोष सिन्हा ने की। बतौर मुख्य अतिथि झारखंड डाक निदेशक आरवी चौधरी शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में उप मंडलीय डाक जीवन बीमा झारखंड परिमंडल अमित कुमार उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर हुआ। मुख्य अतिथि ने डाक महामेला में भारत सरकार की डाक बीमा योजनाओं डाक जीवन बीमा / ग्रामीण डाक जीवन बीमा, भारत सरकार की लघु बचत योजनाएं (एसबी, आरडी, टीडी, एमआईएस, एनएससी, केवाईपी, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। सर्वाधिक प्रीमियम राशि जमा कर हजारीबाग डिवीजन ने देश में इतिहास रचा है। अगले ...